विधायक विकास उपाध्याय ने एक्सप्रेस-वे निर्माण में लापरवाही के लिए पूर्व मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया

विधायक विकास उपाध्याय ने एक्सप्रेस-वे हादसा के लिए पूर्व मंत्री, निर्माण एजेंसी,अधिकारियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करने दिया गया आवेदन

रायपुर-एक्सप्रेस -वे में हुए  हादसा को निर्माण कार्यो में लापरवाही ठहराते हुए कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री ,ठेकदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाने में शिकायत दी।विधायक विकास उपाध्याय एव कन्हैया अग्रवाल ने बताया की एक्सप्रेस-वे के निर्माण में पूर्व सरकार के द्वारा लापरवाही  बरती गयी है। ब्रिज के दोनों ओर अत्यधिक स्लोप है ऐसा लगता है थोड़ा चढ़ाई खड़ा है ब्रिज के बाद मुरुम भराई में सही ढंग से कंपेकेशन नही हो पाया है जब पूर्व की बीजेपी ने किस तरह लापरवाही पूर्वक काम कर जनता की गाढ़ी कमाई को कमीशन के चक्कर मे गड़बड़ी करने का काम किया है आज इनके भ्रस्टाचार ओर कमीशन को स्वयं एक्सप्रेस-वे में हुए हादसे ने साबित कर दिया पहले ही बारिश में जगह-जगह से सड़के धसने लगी है फिलिंग मटेरियल में गड़बड़ी की गई है जो कही न कही लापरवाही को दर्शाता है विकास उपाध्याय ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे 300 करोड़ से अधिक लागत का बन रहा है जिसमे कमीशन के चक्कर मे पूर्व की सरकार इस तरह इतने नीचे गिर जाएगी जिससे आम आदमी को,जनमानस को जान माल का नुकसान हो शुक्र है कि उस समय कोई बड़ा हादसा नही हुआ ये हाइवे एक्सप्रेस-वे है जिसमे गाड़ियों का प्रेसर ज्यादा रहता है अभी इसमे गाड़ियों का चलना ठीक से शुरू भी नही हुआ है जब ट्रैफिक का दबाव होगा,सरपट गाड़िया चलेगी तब न जाने क्या होगा विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के सम्पूर्ण निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतने वालो में प्रत्यक्ष रूप से निर्माण एजेंसी मेसर्स आयरन ट्रीएंगल लिमिटेड,मेसर्स लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट(पेटी कॉन्ट्रेक्टर),मेसर्स लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के महाप्रबंधक जी.एस सोलंकीअसिस्टेंट उपमहाप्रबंधक श्री जाटव(इरीगेशन),प्रोजेक्ट मैनेजर एससीआर आर्य(आर.ई.एस),असिस्टेंट मैनेजर नीलेश दत्त भट्ट,लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई लोग इसमे शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *