नोकरी से निकालने जाने से डरे भाजपा नेता के पुत्र ने की आत्महत्या

 

 

 

 

 

भाजपा नेता पुत्र ने की आत्महत्या,मंदी की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल कम्पनी से छूूूटा था काम

जमशेदपुर -मंदी की मार झेल रही आटोमोबाइल कम्पनियो ने कर्मचारियों को नोकरी से निकालना शुरू कर दिया।नोकरी जाने से परेशान कर्मचारी आत्मघाती कदम उठाने लगे।ताजा घटना बारीडीह प्रगति नगर में शुक्रवार को  घटी.भाजपा नेता बारीडीह मंडल आइटी सेल प्रभारी व बस्ती विकास समिति के मीडिया प्रभारी कुमार विश्वजीत के बेटे आशीष कुमार (25) ने पंखा के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.  आशीष कुमार टेल्को खड़ंगाझार स्थित एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था. वह पिछले कुछ दिनों से नौकरी जाने की आशंका की वजह से तनाव में था. शुक्रवार की शाम आशीष ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. घरवालों ने आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आशंका होने पर आसपास के लोग जुटे.  लोगों ने खिड़की से आशीष को पंखा के सहारे फंदे से लटका पाया. मृतक के पिता ने बताया कि आशीष उनका इकलौता बेटा था. वह टेल्को खड़ंगाझार में एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. जबकि बहू एबीएम कॉलेज में पढ़ाती है.  एक वर्ष पूर्व  बेटे की शादी हुई थी. शुक्रवार की सुबह बेटा ड्यूटी गया था. विश्वजीत ने बताया कि बेटा खड़ंगाझार में जिस कंपनी में काम करता है, उक्त कंपनी में टाटा मोटर्स का पार्टस बनता है. करीब एक सप्ताह पूर्व बेटे ने कहा था कि शायद  नौकरी छूट जायेगी.  कारण पूछने पर बताया कि टाटा मोटर्स में ब्लाक क्लोजर चल रहा है. जिसका असर उसकी कंपनी पर भी पड़ा है. ऐसे में संभवत: मेरी भी नौकरी चली जायेगी. मैंने उसे समझाया था. बावजूद वह नौकरी को लेकर परेशान था. संभवत: इसी कारण बेटे ने आत्महत्या कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *