गंगरेल की पानी बचायेगी रायपुर धमतरी बलौदाबाजार भाठापारा जिला की किसानो की फसल
धमतरी–छत्तीसगढ अल्प वर्षा के चलते मुसीबत मे फंसे किसानो को बडी राहत छत्तीसगढ सरकार ने देने दी।सरकार ने फसलो के को सूखने से बचाने के लिए बांधो से पानी छोडने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को दिए है। शनिवार को प्रदेश के दूसरे नंबर का गंगरेल बांध से सिचाई के लिए पानी सुबह से डिस्चार्ज शुरू हो गया है। धमतरी,रायपुर,बालोदाबजार और भाठापारा के लिए गंगरेल बांध से पानी छोडा जा रहा है। पानी की कम मात्रा को देखते हुए किसानो से जरूरत के हिसाब से पानी लेने की अपील की गई है।