एनबीटी न्यूज, लोनी : चमन विहार के लोगों ने अपने स्तर पर नाली सफाई शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि नाले का पानी कॉलोनी की सड़कों और गलियों में भरा रहता है, जिससे लोग परेशान हैं। अधिकारी शिकायतों पर सुनवाई नहीं करते हैं। ऐसे में लोगों ने खुद नाले की सफाई का प्लान बनाया। इसकी शुरुआत पूर्व सभासद जितेंद्र कुमार ने की।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के लिए पुश्ता रोड के नीचे नाला बना हुआ है। 2 साल से नाले की सफाई नहीं हुई है। इस चलते नाले का गंदा पानी गलियों और सड़कों पर भरा हुआ है। इससे आसपास बदबू का माहौल रहता है। बीमारियां फैलने का डर रहता है। आरोप है कि टेंडर के बावजूद ठेकेदार नाले की सफाई नहीं करा रहा है। इस बाबत संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लोग खुद नाले की सफाई करेंगे। इस मसले पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार को नाले की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
Source: Uttarpradesh