जगदलपुर-डॉयल 112 में बार बार अपने साथ मारपीट व बच्चे की हत्या होने की झूठी सूचना देने वाले युवक को डायल 112 पुलिस ने कल पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 9 बजे डायल 112 से लोहंडीगुड़ा बायसन को लड़ाई झगड़ा की सूचना मिलने पर घटनास्थल सिरिसगुड़ा साहूकार पारा पहुंचकर कॉलर से संपर्क किए जो घटनास्थल पर नहीं हू बताया एवं बल्ली पिता समलु निवासी सीरिसगुड़ा कांडकी पारा द्वारा मुझसे मोबाइल मांग कर 112 में फोन किया था बताने पर कॉलर के बताएं घटनास्थल पर उक्त घायल व्यक्ति का पता तलाश किए तथा आसपास गांव वालों से भी पूछताछ किए जो किसी प्रकार की घटना का नहीं होना बताये चुंकि यह व्यक्ति कई बार डायल 112 में फर्जी कॉल कर कभी मेरे बच्चे का मर्डर हो गया है बताता तो कभी मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं ऐसी सूचना देता था इसलिए फर्जी कॉल करने वाले बल्ली को बड़ी मुश्किल से ढूंढकर 112 वाहन में बिठाकर कार्यवाही हेतु थाना बड़ाजी लाए। ड्यूटी में उपस्थित आरक्षक थनेन्द्र सिन्हा, आरक्षक सुमेर पैकरा एवं चालक बलराम कश्यप थे।
Source: Chhattisgarh