ट्रैक्टर में दबने से एक व्यक्ति की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। ट्रैक्टर में दबने से एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है। ट्रैक्टर में ईंट लेकर जा रहे ड्राइवर खुद ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम लाला निवासी राजडीह बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलिते ​ही मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजडीह निवासी लाला मंगलवार शाम इतवारी से कच्ची ईंट लेकर ट्रैक्टर पर सल्हेकोटा जा रहा था। इतवारी मोहल्ले के पास खेत से सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान अचानक आगे का हिस्सा झटके से खड़ा हो गया। झटका इतना तेज था कि लाला उछलकर ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच आ गया और उसी में दब गया। इससे लाला की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि लाला करीब पांच साल से ट्रैक्टर चला रहा था। हादसा होते देख राहगीरों ने 108 और 112 पर कॉल कर सूचना दी। लोगों का कहना है कि इसके बाद भी करीब 2 घंटे देर से पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर पर बैठा चालक ट्रॉली के बीच दब जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *