रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहठी मुहल्ले में रहीस खटीक अपने परिवार के साथ रहते थे। वह हाथ ठेला लगाकर घर का खर्चा चलाते थे।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहठी मुहल्ले में रहीस खटीक अपने परिवार के साथ रहते थे। वह हाथ ठेला लगाकर घर का खर्चा चलाते थे।
पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गैस सिलेंडर में आग लगी, जिसके बाद हुए विस्फोट में घर के भीतर सो रहे लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रहीस (42) के अलावा उसकी पत्नी गुड़िया (39), बेटा साहिल (15) और बेटी पूजा (14) शामिल हैं। विस्फोट के बाद चारों बुरी तरह से झुलस गए थे। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।’
Source: Madhyapradesh