मध्‍य प्रदेश में संविधान की शपथ लेकर हुई शादी, नहीं हुए फेरे

सीहोर
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक अनोखी शादी हुई। इसमें ना तो फेरे हुए, न ही अन्य वैवाहिक रस्में हुईं। बल्कि नवयुगल ने संविधान की शपथ लेकर जीवनभर एक-दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया। भारती नगर निवासी विष्णु प्रसाद दोहरे के पुत्र हेमंत और जयराम भास्कर की पुत्री मधु रविवार को परिणय सूत्र में बंधे।

यह शादी कई मायनों में अनोख रही। विवाह समारोह में न मांग में सिंदूर भरा गया और न ही मंगलसूत्र पहनाया गया। अग्नि के सात फेरे भी विवाह में देखने को नहीं मिले। दूल्हा हेमंत हाथ में संविधान की किताब लेकर वधु के घर पहुंचा। मंच पर एक व्यक्ति ने नवयुगल को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई, और शादी पूरी हो गई।

दूल्हे हेमंत ने कहा, ‘संविधान हमें सम्मान दिलाता है, इसलिए शादी में संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली।’यह अनोखी शादी की अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि नवव‍िवाहित जोड़े के परिवार वाले इस अनोखी शादी से बेहद खुश हैं। उन्‍होंने हेमंत और मधु को आशीर्वाद दिया है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *