मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक अजीबोगरीब वाकया मामला सामने आया है। एक व्यक्ति के खिलाफ 1992 में मामला दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि उस व्यक्ति का जन्म ही 1993 में हुआ है। जिले के एसपी के पास यह मामला पहुंचने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
मामला नीमच जिले की जावद तहसील के उम्मेदपुरा गांव का है। यहां के कय्यूम खान ने मार्च 1991 में एक भूखंड (प्लॉट) खरीदा था, इस भूखंड को खरीदते समय दस्तावेज के टंकण (टाइपिंग) में गड़बड़ी हुई और जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस पर हारुन मोहम्मद ने कय्यूम और उसके साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। हारुन की रिपोर्ट में पिता कय्यूम के साथ इम्तियाज और इमरान को भी आरोपी बनाया गया।
1991 में हुआ था जमीन का सौदा
इम्तियाज को पिछले दिनों पता चला कि वर्ष 1992 में दर्ज हुए एक मामले में उनका भी नाम है तो वह यह जानकार हैरान रह गए। इम्तियाज का कहना है कि उनका जन्म 15 मई, 1993 को हुआ जबकि जमीन का सौदा मार्च, 1991 में हुआ था। थाने में शिकायत दर्ज हुई। जब दर्ज हुई, उस समय उसका जन्म ही नहीं हुआ था।
इम्तियाज का कहना है कि उनके भाई इमरान को भी आरोपी बनाया गया है। उस समय इमरान की उम्र महज दो साल थी। इमरान का जन्म वर्ष 1990 में हुआ और पुलिस ने मामला वर्ष 1992 में दर्ज किया। इस तरह इम्तियाज को दुनिया में आने से पहले ही आरोपी बना दिया गया और इमरान को दो साल की उम्र में आरोपी बना दिया। इम्तियाज ने सारे घटनाक्रम और अपनी व भाई की उम्र से पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को अवगत कराया।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
पुलिस अधीक्षक सगर ने को बताया कि यह जमीन संबंधी मामला है, जन्म होने से पहले ही प्रकरण दर्ज किए जाने की बात सामने आई है। एफआईआर दर्ज कराते समय तथ्यों को क्या छुपाया गया, इस बात की जांच की जा रही है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source: Madhyapradesh