इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज- साउथ अफ्रीकी टीम में 6 नए चेहरे

केप टाउन
साउथ अफ्रीका ने सोमवार को इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम में छह नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन छह खिलाड़ियों में पीटर मलान और रुडी सेकंड के नाम शामिल हैं। साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

इन दोनों के अलावा डेन पीटरसन, रासी वान डर ड्यूसेन, बेयुरान हेंड्रिक्स, और ड्वायन प्रीटोरियस को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। इन चारों ने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है। आईसीसी ने (सीएसए) के स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोंडी के हवाले से लिखा है, ‘छह नए खिलाड़ियों का टीम में आना बताता है कि हम हमारी नीति के मुताबिक चल रहे हैं, जिसमें हम फ्रैंचाइजी स्तर पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।’

भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोटिल हुए स्पिनर केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है। सेनुरान मुथुसामी और डेन पीट को टीम से बाहर जाना पड़ा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो को भी टीम में वापसी हुई है।

टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, बेयुरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मलान, एडिन मार्कराम, जुबेर हमजा, एनरिक नोर्टजे, डेन पीटरसन, एंडिले फेहुलक्वायो, वर्नोन फिलेंडर, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रुडी सेकंड, रासी वान डर ड्यूसेन।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *