जामिया में पुलिस कार्रवाई को लेकर जावेद अख्तर का ट्वीट, IPS अफसर ने कसा तंज

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटते। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन और जामिया व एएमयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर भी उन्होंने अपनी राय रखी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसके लिए उन्हें ट्रोल कर दिया जाएगा।

दरअसल जारी विरोध-प्रदर्शन को कवर करते वक्त एक हिंदी चैनल ने दावा किया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की। इसका विडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था। लेकिन एक ट्विटर यूजर ने उस विडियो में जावेद अख्तर समेत अन्य कुछ लोगों को टैग कर लिख दिया, ‘जामिया के छात्र मीडिया पर अटैक कर रहे हैं..उस मीडिया पर जो उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध का आईना दिखा रहे हैं। लेकिन ऐंटी-नैशनल और सेक्युलर लोग इसकी निंदा नहीं करेंगे। ये शहरी आतंकवादी हैं।’

इसी ट्वीट का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ‘लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती। जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है।’

जावेद अख्तर के इस ट्वीट को लेकर आईपीएस संदीप मित्तल ने उन्हें ‘कानूनी विशेषज्ञ’ कहते हुए तंज कस दिया। संदीप मित्तल ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए लिखा, ‘प्रिय कानूनी विशेषज्ञ, प्लीज लॉ ऑफ लैंड, अनुभाग संख्या और अधिनियम आदि के नाम को थोड़ा विस्तार से समझाएं ताकि हम भी प्रबुद्ध हों।’

जावेद अख्तर द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *