T20: भारत को बनना होगा 'सिक्सर किंग', क्योंकि..

के. श्रीनिवास राव, मुंबईटी-20 इंटरनैशनल में भारतीय टीम की अधिक छक्के न लगा पाने की कमी हाल फिलहाल में उजागर हुई है। अगर टी-20 क्रिकेट में कोई टीम अधिक छक्के नहीं लगा सकती है तो वह इस फॉर्मेट में लाइलाइट में नहीं रहती है। देखा जाए तो यह ठीक वैसे ही है, जैसे कि टेस्ट में कोई टीम अगर 20 विकेट नहीं लेती है तो वह इसे जीत नहीं सकती। विराट ऐंड टीम को टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े में आज खेलना है, जहां 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मेजबान को वेस्ट इंडीज से हार मिली थी।

वानखेड़े में नई शुरुआत रना चाहेगी टीम इंडियाअब जब टीम इंडिया इस मैदान पर उतरेगी तो उसके पास नई शुरुआत का मौका होगा। वह यहां अधिक से अधिक छक्के जड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जहां विराट ने 50 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। अन्य की बात करें तो राहुल ने 4 और ऋषभ पंत ने दो छक्के जड़े थे। दूसरी, ओर वेस्ट इंडीज की ओर से 15 छक्के जड़े ए थे। इविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर और कप्तान कायरन ने 4-4 छक्के ठोके थे, जबकि होल्डर ने दो और किंग ने एक छक्का लगाया था।

पढ़ें-

दूसरे मैच में विंडीज ने जड़े 12 छक्के
दूसरे मुकाबले की बात करें तो तिरुवनंतपुरम भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 5 छक्के लगाए थे, जबकि वेस्ट इंडीज ने 18.3 ओवरों में ही मैच जीतते हुए सीरीज बराबर कर लिया। उसकी ओर से कुल 12 छक्के उड़ाए गए। सबसे अधिक लेंडल सिमंस ने 4, जबकि इविन लुइस और शिमरॉन हेटमायर ने 3-3 छक्के जड़े। दो छक्के निकालस पूरन के नाम रहे।

रोहित के नाम सबसे अधिक 115 छक्के इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 115 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड ‘बिग शॉट किंग’ के नाम है। दूसरे नंबर पर न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 113 छक्के जड़े हैं। न्यू जीलैंड के कॉलिन मुनरो (60 मैच में 100 छक्के) और इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन (86 मैच में 96 छक्के) तेजी से ऊपर आ रहे हैं।

पढ़ें-

रोहित को मिलेगी पोलार्ड टीम से टक्करआखिरी मैच वानखेड़े में है और यह मैच रोचक होने वाला है, क्योंकि जितना इस मैदान को रोहित शर्मा जानते हैं विपक्षी टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड, लिडस सिमंस और इविन लुईस भी यहां उतने ही मारक साबित हो सकते हैं। दरअसल, इन सभी को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस, जिसका यह ऑफिशल होम ग्राउंड है, में खेलने का लंबा अनुभव है।

वानखेड़े में भारत का टी20 मैचों में प्रदर्शन

  • 22 दिसंबर 2012 को इंग्लैड से 6 विकेट से हारे
  • 31 मार्च 2016 को वेस्ट इंडीज से 7 विकेट से हारे
  • 24 दिसंबर 2017 को श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *