मुंबई: अब रेलवे स्टेशन पर मिली सिर कटी लाश

प्रदीप गुप्‍ता, ठाणे
महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले के कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन पर रविवार सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। इसे तीन टुकड़ों में काटकर एक बैग में भरा गया था। इसकी जानकारी एक ऑटो ड्राइवर ने दी जब उसका पैसेंजर अपने पीछे बैग छोड़कर भाग निकला। पुलिस के अनुसार म‍ृत महिला की उम्र 25 से 30 के बीच रही होगी। शव की हालत देखकर लग रहा है कि महिला की हत्‍या दो दिन पहले की गई होगी।

गौरतलब है कि एक सप्‍ताह के भीतर यह इस तरह की दूसरी घटना है। पिछले सोमवार को मुंबई की माहिम दरगाह के पास एक सूटकेस समुद्र में बहकर आया था, जिसमें कटे हुए हाथ और पैर मिले थे। कल्‍याण की इस घटना में ऐसे आदमी की खोज की जा रही है जो लाल शर्ट पहनकर रेलवे स्‍टेशन से सुबह 5:30 के आसपास बाहर निकला था और भिवंडी जाने के लिए ऑटोरिक्‍शा किया था।

पढ़ें:

ऑटो ड्राइवर को आई बदबू, पूछने पर यात्री फरार
पुलिस के अनुसार, यात्री को ऑटो में बैठाते ही जब शव सड़ने की बदबू आने लगी तो ऑटो चालक ने पैसेंजर से पूछा कि उसके बैग में क्‍या है। इससे घबराकर पैसेंजर ऑटो छोड़कर भाग निकला। यह देखकर ऑटो चालक को शक हुआ और उसने स्‍टेशन के बाहर मौजूद दूसरे ऑटो चालकों को बुला लिया। इनमें से ही किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

दो शख्‍स हैं शक के घेरे में
महात्‍मा फुले स्‍टेशन से पहुंची पुलिस ने बैग खोला। सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर प्रकाश ने बताया, ‘हमें बैग से एक मिली है। इसे तीन टुकड़ों में काटा गया था ताकि वह बैग में बंद की जा सके।’ कल्‍याण और पास के रेलवे स्‍टेशन से मिली सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस दो लोगों की खोज कर रही है। इनमें से एक लाल शर्ट पहनने वाला शख्‍स है। पुलिस ने बताया, ‘ये दोनों बैग के साथ सुबह सवेरे टिटवाला से लोकल ट्रेन में चढ़े थे।’ बाद में इनमें से लाल शर्ट वाला कल्‍याण में उतर गया और फरार होने से पहले ऑटोरिक्‍शा में बैठता दिखाई दिया है।

संदिग्‍ध आरोपी ने बदली लाल शर्ट
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैग छोड़कर भागने वाले को बाद में स्‍टेशन के बाहर मौजूद सार्वजनिक शौचालय में घुसते देखा गया, इसके बाद वह सफेद रंग की शर्ट पहनकर बाहर निकला। असिस्‍टेंट कमिश्‍नर अनिल पवार के अनुसार, केस की जांच के लिए तीन पुलिस टीम बनाई गई हैं।

कुछ सुराग मिले हैं, जांच जारी है
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि टिटवाला में पिछले कुछ दिनों में किसी महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी क्‍या। इसके अलावा टिटवाला और उसके आसपास मौजूद धर्मशाला और लॉजों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इंस्‍पेक्‍टर प्रकाश ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *