कियारा आडवाणी का यह किकबॉक्सिंग विडियो है दमदार

कबीर सिंह की सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म इंदु की जवानी की शूटिंग कर रही हैं। बेहतरीन ऐक्ट्रेस होने के अलावा कियारा फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह अक्सर अपने वर्काउट विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में कियारा ने एक विडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर छाया है। इसमें वह अपने बॉक्सिंग मूव्स दिखा रही हैं। इस विडियो में वह किकबॉक्सिंग की जबरदस्त ट्रेनिंग करती दिख रही हैं। उनकी मेहनत दिखकर कोई भी इंस्पिरेशन ले सकता है।

वहीं फिल्म इंदू की जवानी पर बात करें तो यह फिल्म ऑनलाइन डेटिंग के इर्द-गिर्द घूमत है। फिल्म के बारे में कियारा बताती हैं, ‘मैं इंदू की शूटिंग शुरू करने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं, जबसे फिल्म साइन की है तबसे मैं किरदार की तैयारी कर रही हूं अब इस किरदार को जीने का टाइम आ गया है। इंदू हर भारतीय लड़की का हिस्सा है, वह प्यारी है। मैं टीम के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं।’

फिल्म को अबीर सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और 5 जून 2020 तक रिलीज होने की उम्मीद है।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *