राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी और खींवसर से बीजेपी की सहयोगी आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। 2018 में हुए चुनाव में मंडावा सीट बीजेपी ने जीती थी जबकि खींवसर सीट आरएलपी ने। यह सीट यहां के विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं।
बीजेपी-आरएलपी गठबंधन के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4570 वोटों से हराया। काउंटिंग के सातवें राउंड में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद मतगणना पूरी होने तक नारायण बेनीवाल बढ़त बनाए रहे। वहीं मंडावा सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने बीजेपी की सुशीला सींगड़ा को हराकर जीत दर्ज की है।
15वां राउंड
-खींवसर में 15वें राउंड के बाद आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल 5,633 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-मंडावा सीट में 15वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने 26,900 वोटों से बढ़ाई बढ़त।
7 वां राउंड-खींवसर में सातवें राउंड के बाद कांग्रेस को पीछे छोड़कर आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने बढ़त बना ली है। बेनीवाल 2191 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा हुए पीछे।
-मंडावा में सातवें राउंड के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी 13, 353 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी की सुशीला सीगड़ा पीछे चल रही हैं।
पढ़ें:
इसी के साथ राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और एनडीए की एक-एक सीट में इजाफा हो गया है। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यहां सरकार बनाने में सफल हुई थी हालांकि पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस को 100 सीटें मिली थीं। उसने बीएसपी के साथ मिलकर सत्ता हासिल की थी।
पढ़ें:
इसके बाद इसी साल मार्च में सभी 12 निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिर सितंबर 2019 में बीएसपी के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे विधानसभा में कांग्रेस की संख्या बढ़कर 118 हो गई थी।
Source: National