'कबीर सिंह' को पीछे छोड़कर साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'वॉर'

रितिक रोशन और स्टारर ” बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई ‘वॉर’ को देखने के लिए दर्शक तीसरे हफ्ते भी सिनेमाहॉल में पहुंच रहे हैं। तीसरे हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान रचा है। फिल्म दुनिया भर में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलिवुड फिल्म बन गई है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘वॉर’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस आंकड़े के साथ यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज भी काफी अच्छा बिजनस किया है। अब फिल्म ने ‘कबीर सिंह’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है। फिल्म ने महज 22 दिनों में यह रेकॉर्ड बनाया है।

आपको बताते हैं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलिवुड फिल्में कौन सी हैं।

वॉर- 433 करोड़ रुपये
उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक- 338 करोड़ रुपये
भारत- 304 करोड़ रुपये
मिशन मंगल 277 करोड़ रुपये
गली बॉय- 230 करोड़ रुपये
टोटल धमाल- 226 करोड़ रुपये
सुपर 30- 205 करोड़ रुपये

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *