हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरी है लेकिन उसे सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी को जहां 39 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस भी 33 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है। ऐसे में जेजेपी के किंगमेकर बनने की संभावना जताई जा रही है।
रुझानों में जेजेपी 10 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है जबकि 8 सीटें अन्य दलों के खाते में जाएंगी। बीते चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आईएनएलडी को इस बार सिर्फ एक सीट मिल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जनमत स्पष्ट होने के बाद से ही बीजेपी प्रमुख अमित शाह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐक्टिव हो गए हैं। इस मद्देनजर सीएम मनोहर लाल खट्टर जहां शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे, वहीं सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत की है। बताया जा रहा है कि गांधी ने हुड्डा को समर्थन के लिए किसी भी दल से बात करने की छूट दे दी है।
एग्जिट पोल में आगे थी बीजेपी
गौरतलब है कि मतगणना से पूर्व ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था। हालांकि, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की आशंका जताई थी। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को तेजी से बढ़त मिलती भी दिखी लेकिन बाद में कांग्रेस ने बढ़त बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया।
यह भी पढ़ेंः
सत्ता में लौटेंगे खट्टर?
बीते चुनाव की बात करें तो साल 2014 में बीजेपी ने प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल की थी। सिर्फ 4 विधायकों वाली बीजेपी सीधे 47 सीटें जीतकर हरियाणा की सत्ता पर पहली बार काबिज हो गई थी। इसके बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।
यह भी पढ़ेंः
वहीं, बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थीं। दूसरे नंबर पर आईएनएलडी रही, जिसने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार आईएनएलडी से अलग होकर दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी जेजेपी चुनाव मैदान में थी। ऐसे में मामला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही होने की संभावना जताई जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों में सीएम खट्टर ने 75 से ज्यादा सीटें लाने का नारा दिया था।
Source: National