ब्रेग्जिट: जॉनसन ने संसद में पार की पहली बाधा

लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने ब्रेग्जिट विधेयक के लिए मंगलवार को संसद की पहली बाधा पार करने में कामयाब रहे। संसद में वोटिंग के दौरान उनके प्रस्ताव को 299 के मुकाबले 329 मतों का समर्थन मिला। इसका मतलब है कि यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट समझौता अब कानून बन सकता है लेकिन 3 दिन के भीतर हाउस ऑफ कॉमन्स में इस पर सहमति बनानी होगी।

अगर सांसद समय सीमा को खारिज कर देते हैं और यूरोपीय संघ तारीख बढ़ाने की मंजूरी दे देता है तो ऐसी स्थिति में जॉनसन ने विधेयक को वापस लेने की धमकी दी है और वह 31 अक्टूबर को अलग होने की निर्धारित समय सीमा में देरी करने के बजाए आम चुनाव कराना चाहेंगे। सोमवार रात ब्रेग्जिट समझौता प्रकाशित होने के बाद जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में चर्चा के लिए इसे मंगलवार को रखा था।

विधेयक पर चर्चा के दौरान जॉनसन ने सांसदों से कहा, ‘मैं इसके लिए किसी भी कीमत पर और समय नहीं लेने दूंगा। अगर संसद ब्रेग्जिट से इनकार करती है और इसके बजाय…सब चीजें जनवरी या उससे आगे तक टालती है तो किसी भी सूरत में सरकार इस परिस्थिति को बरकरार नहीं रखी सकती।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *