भाजयुमो ने की कौशल विकास योजना को पुनः प्रारंभ करने की मांग

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सहायक संचालक कौशल विकास रायपुर को जिले में बंद हो चुके कौशल विकास योजना को पुनः प्रारंभ करने ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो का आरोप था कि पूरे जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना हेतु पंजीकृत समस्त वीटीपी (वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर) का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। नए वीटीपी कां पंजीयन नही किया जा रहा है, जिसे भाजयुमो ने शीघ्र प्रारंभ करने एवं युवाओं को उनका अधिकार देने की मांग की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को कौशल विकास योजना के माध्यम से हुनरमंद बनाने के उद्देश्य के साथ भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास का कानूनी अधिकार दिया था। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर युवाओं का अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को अवसर उपलब्ध नहीं करा पा रही है। पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने अपने युवाओं को कौशल उन्नयन का अधिकार दिया था परंतु आज सरकार की लचर व्यवस्था के चलते युवा कौशल विकास हेतु आवेदन करने की भी स्थिति में नहीं है। प्रत्येक वीटीपी में कार्यरत हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं। सरकार तत्काल वीटीपी प्रारंभ करें। कौशल विकास कार्यक्रम बंद होने का दुष्परिणाम हजारों युवा प्रशिक्षण और उसके बाद रोजगार अथवा स्वरोजगार से वंचित रहकर भुगत रहे हैं।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अक्टूबर माह के अंत तक कौशल उन्नयन योजना का जिले में क्रियान्वयन प्रारंभ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजना का प्रारंभ युवाओं के हित में नहीं किया गया तो भाजयुमो आपके कार्यालय में तालाबंदी के लिए विवश होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अमरजीत छाबड़ा, जिला महामंत्री द्वय अमित मैशरी, सचिन मेघानी, डॉ. उपेन्द्र त्रिवेदी, सजल श्रीवास्तव, विशेष शाह, विभोर शुक्ला, उमेश घोड़मोड़े, अश्वनी विश्वकर्मा, आशीष आहुजा, सौरभ जैन, फणेन्द्र तिवारी, दीपक तन्ना, विशाल पांडेय, अर्पित सूर्यवंशी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, आशीष श्रीवास्तव, राहुल हरितवाल, अशोक भल्ला, जितेन्द्र तिवारी, उत्कर्ष त्रिवेदी, रितेश समुद्रे, रौशन अग्रवाल, भरत कुंडे, जितेन्द्र तिवारी, उपस्थित थे।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *