रायपुर : दिनांक18 अक्टूम्बर 2019 टाटीबंध में आए दिन लगातार हादसे हो रहे हैं आज भी टाटीबंध में हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस तरह के हादसों के लिए एनएचआई एवं ठेकेदार जिम्मेदार है जिन्होंने बीजेपी के इशारे पर कमीशन के चक्कर में लापरवाही पूर्वक काम कर खस्ताहाल रोड का निर्माण किया पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं ,जिससे ना जाने कितने परिवार के चिराग बुझ गए। इन हादसों को लेकर पूर्व में एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी, पर शिकायत के बाद भी अब तक ठेकेदार एवं एनएचआई के अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई।आज हुए हादशे को लेकर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हादशे की जानकारी होते ही मन व्याकुल होगया पूर्व में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई यदि पुलिस प्रशाशन एनएचआई के अधिकारियों एवं ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करते तो शायद ये हादशा नही होता। हम सब कांग्रेसजन एसपी से मिलकर 20 तारीख को लापरवाह ठेकेदार एवं एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे आम जनता के साथ उनके जान से खिलवाड़ नही चलेगा।
Source: Chhattisgarh