उपनेता डाॅ. रेणु जोगी की प्रेसवार्ता के प्रमुख बिन्दु

रायपुर : जे.सी.सी.जे. विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और उपनेता डाॅ. रेणु जोगी की प्रेसवार्ता के प्रमुख बिन्दु ..

1. अजीत जोगी  द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार से 10 सवाल पूछे गए है। उसमें से जब तक स्वास्थ्य कर्मियों और षिक्षा कर्मियों की नियुक्ति नहीं होती और लोहाण्डीगुड़ा, बस्तानार और दरभा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा नहीं हो जाती तब तक हमारे प्रत्याषी के विधायक बनते ही विधानसभा के बाहर आमरण अनषन किया जाएगा।
2. विधायक के रुप में वे अपने वेतन और विधायक निधि की सम्पूर्ण राषि से क्षेत्र में संचालित स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों का वेतन, तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने हेतु डाॅक्टरों की पदस्थापना और वेतन भुगतान करेंगे।
3. टाटा द्वारा अधिगृहित भूमि प्रभावित किसानों को कागजो में तो भूमि वापस कर दिया गया है। किन्तु आज भी टाकरगुड़ा, बेलर , बराण्डी, धुरगांव, छिंदगांव, डाकपाल, बेलियापाल, सिरिसगुड़ा, बरौदा और कुमली (10 गांव) की अधिकंश भूमि को शासकीय रिकार्ड में वनभूमि दर्षाया जा रहा है जिसके कारण भू विस्थापित आज तक अपनी लौटाई जमीन में खेती ही नहीं कर पा रहे है। अत्यंत दुःख की बात है कि दोनों दलों का इस ओर ध्यान ही नहीं गया है।
4. अरण्य ब्राम्हणों की गांव की सामाजिक समरसता बनाने में अहम भूमिका है। उन्हे भू-अधिकार दिलाने के लिए हमारे पार्टी के विधायक बनने पर विधानसभा में निजी विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा।
5. महरा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु विधानसभा में भी प्रस्ताव लाया जाएगा।
6. चित्रकूट उप चुनाव में कोटवारों एवं पंचायत सचिवों के द्वारा अन्य पार्टियों के झंडे हटाये जा रहे है। ग्रामीणों को सत्ता दलके पक्ष में मतदान करने के लिए डरा धमका भी रहे है। पैसा साड़ी और दारु भी खुले आम बंट रहा है। इस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *