रायपुर : चित्रकोट विधानसभा में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने काँग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को जिताने जनता के बीच मे जाकर प्रचार-प्रसार किया।टोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत विधायक विकास उपाध्याय ने विधायक रेखचन्द जैन एवं लखेश्वर बघेल के साथ मिलकर विधानसभा बूथ स्तरीय अध्यक्षो की बैठक लेकर सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए अपने बूथ एवं जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करने कहा गया।
काँग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को जिताने चित्रकोट की जनता का मिल रहा आशीर्वाद जनता ने एक ही स्वर में कहा जिस तरह दीपक बेस को जिताकर विधायक बनाये,सांसद बनाये उसी तरह अपने बीच के अपने बेटे को भी जिताकर विधायक बनायेगे-विकास उपाध्याय।
Source: Chhattisgarh