अजीत जोगी की जगदलपुर प्रेस वार्ता के प्रमुख बिंदु

जगदलपुर : दिनांक 17अक्टूबर2019,को आज अजित जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस की, और कहा कि विगत 15 वर्षो में 10 साल भाजपा के विधायक और 5 साल कांग्रेस के विधायक रहे। उनसे चित्रकूट विधानसभा के बारे में 10 सवाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पूछना चाहती है।

1. 15 वर्षो से चित्रकूट विधानसभा के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रो के डाॅक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के 85% पद रिक्त क्यों पड़े है? क्या उनके नजर में चित्रकूट विधानसभा वासियों के जान की कोई कीमत नहीं है?
2. 15 सालों में शिक्षकों, विशेषकर अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान के शिक्षकों, के 77% से अधिक पदों पर भर्तियां क्यों नहीं करी गई है? क्या चित्रकोट के नौजवान शिक्षक भी बनने के योग्य नहीं हैं?
3. लोहाण्डीगुड़ा, दरभा, बस्तानार विकासखण्ड के नौजवानों के लिए उच्च शिक्षा हेतु एक भी महाविद्यालय स्थापित क्यों नहीं किया गया? क्या यहां के नौजवानों को मजदूरी करने के अलावा रोजगार पाने का कोई अधिकार नहीं है?
4. प्रदेश के सबसे कम (मात्र 3.27%) सिंचित चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 40 साल से स्वीकृत इंद्रावती नदी पर चित्रकूट और मटनार वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य आज तक क्यों प्रारंभ नहीं किया गया? क्या यहां के किसानों को साल में 2-3 फसल उगाने का अधिकार नहीं है?
5. टाटा के द्वारा अधिगृहित भू-विस्थापितों की भूमि सरकार द्वारा लौटा दी गई है किन्तु आज तक उनको विगत 13 सालों का मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?
6. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय (नीरी परियोजना) के अनुसार चित्रकूट विधानसभा के 67% पेयजल के स्त्रोत अमानक (पीने योग्य नहीं) पाए गए है किन्तु आज तक यहां की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
7. आज तक सरकार ने अपने चुनावी वादे अनुसार माहरा समुदाय को अनुसूची में सम्मिलित क्यों नहीं किया गया है ?
8. आज तक सरकार ने अपने वादे अनुसार ₹ 1500/- महीना मासिक पेन्शन और ₹ 2500/- महीना बेरोज़गारी भत्ता क्यों नहीं दिया है?
9. आज तक सरकार ने अपने वादे अनुसार किसानों का सहकारी बैंक को छोड़ अन्य बैंकों से लिया क़र्ज़ माफ़ क्यों नहीं किया है?
10. सरकार ने पेसा क़ानून की धज्जियाँ उड़ाकर बिना ग्राम सभा की अनुमति के बैलाडिला-नगरनार पाइपलाइन, मिचनार बाँध और डिलमिली इस्पात संयंत्र को कैसे अनुमति प्रदान कर दी है? प्रभावितों को मुआवज़ा क्यों नहीं मिला? उनके जल जंगल और जमीन बेचने के लिए आख़िर कितने में सौदा हुआ है?

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *