सफाई अभियान को सफल बनाने में सबकी सहभागिता आवश्यक : एडीजे आदित्य

जांजगीर चांपा : जिले के  व्यवहार न्यायालय में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर राजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार 17 अक्टूबर को व्यवहार न्यायालय शक्ति में सवेरे 7:00 बजे से 9:30 बजे तक बृहद सफाई अभियान प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य के मार्गदर्शन में चलाया गया, इस अवसर पर एडीजे आदित्य ने सफाई अभियान में उपस्थित न्यायाधीशों अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई सभी के लिए आवश्यक है ,पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए तथा स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सफाई आवश्यक है ,स्वच्छता आवश्यक है, आज देशभर में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चल रहा है इसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए, इस सफाई अभियान की सफलता के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है, प्रदूषण फैलाने वाले तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सामग्री का प्रयोग करने से सभी को बचना चाहिए, प्लास्टिक के डिस्पोजल प्लेट पॉलीथिन थैला का प्रयोग को हतोत्साहित करना चाहिए, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को बताने की आवश्यकता है ,इसकी शुरुआत हमें अपने अपने घर से करना होगा, हम सबको अपने निवास के आसपास, कार्यस्थल सहित शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सार्थक योगदान देना होगा , कचरे का संग्रह निर्धारित स्थल में करना चाहिए, सफाई अभियान सतत प्रक्रिया है।

केवल हम एक या दो बार तीन बार अभियान चलाकर हमेशा के लिए अपने कार्यस्थल अथवा शहर को हमेशा के लिए साफ नहीं रख सकते अपितु यह निरंतर प्रक्रिया है इसे हमें अपने व्यवहार में उतारना होगा ,स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न्यायालय कक्ष, छत बरामदा एवं परिसर का वृहद साफ-सफाई न्यायाधीशों अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों द्वारा मिलकर किया गया इस अवसर पर द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारती कुलदीप अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे दिगंबर चौबे नरेश सेवक राकेश महंत गिरधर जायसवाल सुरित चंद्रा पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर सूर्यवंशी न्यायालयीन कर्मचारी पीडी महंत छोटे माथु नागर प्रमोद यादव दिनेश ठाकुर मुकेश तंबोली जगतपाल सुशील कैथवास रूपेश परमार देवेंद्र वर्मा धनंजय पटेल वृंदा कंवर आरती पटेल शिवानी नामदेव रमेश गौराहा जय नारायण देवांगन गणपत यादव पवन कुमार जितेंद्र राठौर शिव राठौर देव बरेट सुरेंद्र दिगस कर सरिता वैष्णव सहोदरा जांगड़े सुशीला चौहान उर्मिला देवांगन आदि उपस्थित थे ,सफाई अभियान पश्चात प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाया.

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *