जस्टिन ट्रूडो को जिताने के लिए ओबामा की अपील

मॉन्ट्रियल
कनाडा में 21 अक्टूबर को चुनाव होनेवाले हैं और इसके लिए बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार चल रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और उनके समर्थन में अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति भी आ गए। ओबामा ने कनाडा के नागरिकों से ट्रूडो को एक और मौका देने की अपील करते हुए उन्हें प्रगतिशील सोचवाला उदार नेता और अच्छा मित्र बताया।

ओबामा ने ट्रूडो को बताया, मेहवती-उदार सोचवाला नेता
ट्रूडो के समर्थन की अपील करते हुए ओबामा ने ट्वीट किया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘राष्ट्रपति रहते हुए मुझे जस्टिन ट्रूडो के साथ काम करने पर गर्व है। वह बहुत मेहनती और प्रभावशाली नेता हैं जो जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े मुद्दों पर काम करते हैं। दुनिया को उनके प्रगतिशील नेतृत्व की अभी जरूरत है और मैं उम्मीद करता हूं कि उत्तर में मेरे पड़ोसी उन्हें दूसरा मौका जरूर देंगे।’

21 अक्टूबर को हैं कनाडा में आम चुनाव
कनाडा में 21 अक्तूबर को संसदीय चुनाव हैं और इन दिनों प्रचार चरम पर है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने ही देश की संसद को भंग किया था। इसके बाद कनाडा में आम चुनाव के लिए लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने प्रचार शुरू किया। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला लिबरल और कंर्जवेटिव पार्टी के बीच ही है। 2015 में स्टीफन हार्पर को हराकर ट्रूडो ने जीत दर्ज की थी।


ओबामा और ट्रूडो की दोस्ती के खूब होते रहे हैं चर्चे

जस्टिन ट्रूडो और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की दोस्ती ने कुछ साल पहले मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति की कनाडा यात्रा के दौरान उन्हें अपना अच्छा मित्र बताते हुए ट्रूडो ने कहा था, ‘आज सदन में ब्रोमांस (भाइयों जैसी दोस्ती के लिए प्रचलित शब्द) भी देखने को मिलेगा।’ ट्रूडो कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर ओबामा को मेहनती और संघर्ष का नायक बता चुके हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *