भूकंप ड्रिल के दौरान सुनामी से बचने की जानकारी
भूकंप ड्रिल के दौरान यह भी बताया गया कि अगर तटीय क्षेत्र में रहते हैं तो सुनामी के दौरान किस तरह खुद की मदद कर सकते हैं। हेनरे ने कहा, ‘पूरे न्यू जीलैंड में भूकंप का खतरा होने के साथ ही सारे तटीय क्षेत्रों पर सुनामी का खतरा भी है। हम इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कब क्या हो जाए, हम सब कहां होंगे, लेकिन हम कुछ चीजों का अभ्यास कर खुद की सुरक्षा कर सकते हैं।’
2016 के बाद से अब तक न्यू जीलैंड में कई प्राकृतिक आपदा
नागरिक सुरक्षा मंत्री ने बताया कि वह खुद भी इस ड्रिल में छात्रों के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘2016 के बाद से हम एक बार आए विशाल भूकंप और 2 स्थानीय सुनामी के गवाह रह चुके हैं। इनमें नवंबर 2016 में काइकोरा भूकंप और सुनामी, और सितंबर 2016 में आए ईस्ट केप सुनामी शामिल है।’ हेनरे गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 1:30 बजे दोपहर में वेलिंगटन के ईवांस बे इंटरमीडिएट स्कूल में छात्रों के साथ ड्रिल में भाग लिया।
Source: International