मिशन ई-रक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन16 अक्टूबर को मेकाहारा ऑडोटोरियम में

रायपुर : स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट के इस दौर ने एक ओर पूरी दुनिया को उँगलियों में समेट दिया है वहीं इसके दुष्प्रभाव भी समाज में बढ़ते जा रहे हैं। रोजमर्रा की दिनचर्या में मोबाइल के बिना हम कुछ चीजों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, इसी के साथ आज साइबर दुनिया में अपराधों के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से आपकी जानकारी इकट्ठी कर पैसों आदि की लूट की जा रही है। साइबर पुलिस ने पिछले मामलों में देखा है कि ऑनलाइन शौपिंग, लकी ड्रा, ओएलएक्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग एवं अन्य तरीकों से लोगों में जानकारी के आभाव का फ़ायदा उठाकर लोगों को ठगा जा रहा है। रायपुर पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लिया एवं विभिन्न अवसरों पर जन-जागरूकता अभियान चलाये हैं। साइबर सिक्यूरिटी के प्रति राजधानी के लोगों को जागरूक कर सावधानी बरतने के लिए रायपुर पुलिस ने अब जिले में मिशन इ-रक्षा अभियान शुरू किया गया एवं लोगों को इस मिशन से जुड़ने की अपील की है।

इस अभियान के अंतर्गत रायपुर पुलिस ने कार्यशैली तैयार की है जिसके अंतर्गत 30 दिनों में स्मार्टफ़ोन व इन्टरनेट प्रयोग करने वाले 102 स्कूलों एवं कॉलेज के युवाओं के पास जाकर उन्हें इन्टरनेट में विभिन्न माध्यम से हो रही धांधली, ठगी एवं उनसे बचाव के तरीकों को बताया जा रहा है, पुलिस विभाग ने जानकारी दी है कि इस मिशन के तहत रायपुर पुलिस विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में ने साइबर शिविर लगाकर जानकारी तकरीबन 25000 विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करेगी। इन शिविरों के आयोजनों के दौरान रायपुर पुलिस युवाओं के टेस्ट लेकर उनमें से 650 बच्चों को इ-रक्षक चयनित करेगी जो आगे अपने परिवार, मित्रों एवं अन्यजनों को इन सावधानियों के प्रति प्रेरित करेंगे। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए रायपुर पुलिस 16 अक्टूबर 2019 को 10 बजे से मेकाहारा ऑडिटोरियम में मिशन इ-रक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन करेगी, एन.आई.टी. इंटरैक्ट क्लब इस क्विज के नॉलेज पार्टनर हैं। इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रायपुर पुलिस का यह क्विज के आयोजन के प्रति प्रमुख उद्देश्य हर वर्ग तक साइबर सिक्यूरिटी के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *