रायपुर : भाजपा के फाफाड़ी मंडल के अध्यक्ष कमलेश शर्मा को अवैध वसूली के आरोप में धारा 151 के तहत देवेंद्र नगर पुलिस थाना पुलिस द्वारा कल रात को गिरफ्तारी के बाद अब उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी। आरोपी कमलेश शर्मा जो कि भाजपा के फाफाड़ी मंडल अध्यक्ष हैं वे अवैध रूप से पार्किंग की वसूली कर रहे थे। भाजपा नेता कमलेश शर्मा पूर्व में भाजपा की टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं और हार चुके हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल भाजपा सरकार जाने के बाद भी भाजपा के नेताओं की अवैध वसूली खुलेआम जारी है ।
Source: Chhattisgarh