संघर्ष विराम: पाक ने उप-उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबादपाकिस्तान ने बुधवार को भारत के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए तलब किया। पाकिस्तान का दावा है कि इस कथित संघर्ष विराम उल्लंघन में उसके 3 नागरिक मारे गए और 8 अन्य घायल हो गए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैजल ने अहलूवालिया को तलब किया।

पाक का आरोप, गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर नेजापीर सेक्टर में भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने की निंदा की। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारतीय बलों की बिना उकसावे की गोलीबारी में 3 आम नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चे समेत 8 अन्य घायल हो गए। फैजल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी हैं।

पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाने का लगाया आरोप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर भारतीय बल तोप से, भारी मोर्टार और स्वचालित हथियारों से रहवासी इलाकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रहवासी इलाकों को जानबूझकर निशाना बनाना निश्चित ही निंदनीय है और मानवीय सम्मान, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार तथा मानवीय कानूनों का विरोधाभासी है।

भारत से 2003 संघर्ष विराम व्यवस्था पालन की अपीलफैजल ने भारतीय पक्ष से अनुरोध किया कि वह 2003 की संघर्ष विराम व्यवस्था का सम्मान करे, इनकी और संघर्षविराम की अन्य घटनाओं की जांच करे और भारतीय बलों को निर्देश दे कि वह संघर्ष विराम का सम्मान करें और नियंत्रण रेखा तथा कामकाजी सीमा पर शांति बना कर रखे। कथित संघर्ष विराम का हवाला देकर पाकिस्तान पिछले 1 महीने में कई बार भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब कर चुका है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *