मेक्सिको: 13 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या

मेक्सिको के मिचोआकेन में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। मादक पदार्थों के तस्करों के कारण पिछले कुछ महीने में यहां हिंसा बढ़ गई है। मिचोआकेन के राज्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस अधिकारी एक न्यायिक आदेश को लागू करने के लिए अगुलिल्ला के एल अगुआजे स्थित एक मकान में गए थे, जहां हथियारों से लैस कुछ लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

क्राइम गैंग ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जारी किए पोस्टर
गवर्नर सिल्वानो औरेयोल्स ने कहा, ‘पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह एक कायरतापूर्ण, कुटिल हमला है। उन्होंने इस इलाके में घात लगाकर उन पर हमला किया।’ पुलिस अधिकारी सिल्वानो ऑरोल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटना की जिम्मेदारी देश एक बड़े गैंग ने ली और घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर में पुलिस पर प्रतिद्वंद्वी गैंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

देश में अपराध और हिंसा पर लगाम लगाना सरकार की चुनौती
मेक्सिको में खूनी संघर्ष, ड्रग्स माफियाओं के द्वारा हत्या और गैंगवार की घटनाएं बहुत आम हैं। एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की सरकार के लिए ड्रग्स रैकिट और अपराध पर लगाम कसना बहुत बड़ी चुनौती है। 13 करोड़ की आबादी वाले देश में 2018 में 33,000 लोगों की हत्या के आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी सकते में डाल दिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *