क्राइम गैंग ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जारी किए पोस्टर
गवर्नर सिल्वानो औरेयोल्स ने कहा, ‘पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह एक कायरतापूर्ण, कुटिल हमला है। उन्होंने इस इलाके में घात लगाकर उन पर हमला किया।’ पुलिस अधिकारी सिल्वानो ऑरोल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटना की जिम्मेदारी देश एक बड़े गैंग ने ली और घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर में पुलिस पर प्रतिद्वंद्वी गैंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
देश में अपराध और हिंसा पर लगाम लगाना सरकार की चुनौती
मेक्सिको में खूनी संघर्ष, ड्रग्स माफियाओं के द्वारा हत्या और गैंगवार की घटनाएं बहुत आम हैं। एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की सरकार के लिए ड्रग्स रैकिट और अपराध पर लगाम कसना बहुत बड़ी चुनौती है। 13 करोड़ की आबादी वाले देश में 2018 में 33,000 लोगों की हत्या के आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी सकते में डाल दिया।
Source: International