मेसी के बार्सिलोना में सड़क पर क्यों हो रहा संग्राम?

मैड्रिड
सोमवार को स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने 9 कैटेलोनिया समर्थक अलगाववादी नेताओं को 9 से 13 साल की सजा सुनाई। इनमें कैटलन के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट ऑरियल जैनक्वारस भी शामिल हैं। कैटेलोनिया क्षेत्र में बड़े संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए इन नेताओं को दोषी करार दिया गया है। स्पेन के 17 ऑटोनमस क्षेत्र में से कैटेलोनिया भी है। इस क्षेत्र की आजादी के लिए लंबे समय से यहां संघर्ष हो रहा है।

1930 के दौर से कैटेलोनिया का संघर्ष जारी
कैटेलोनिया का आजादी के लिए संघर्ष 1930 के दौर से जुड़ा है जब स्पेन गृहयुद्ध में उलझा था। 1930 में नैशनलिस्ट फोर्स ने जनरल फ्रेंको जिसे नाजी जर्मनी और इटली के मुसोलिनी से समर्थन मिला था रिपब्लिकन ताकतों को हरा दिया था। तब तक स्पने के अंदर रहते हुए भी कैटेलोनिया के पास काफी स्वायत्तता थी। हालांकि, देश के उत्तरी हिस्से में अलगाववादी आंदोलन बुरी तरह से दबा दिए गए। हालांकि, कैटेलोनिया में वक्त के साथ यह अलगाववाद की भावना मजबूत होती रही और प्रदर्शन भी बढ़ते गए।

कैटेलोनिया आर्थिक लिहाज से महत्वपूर्ण
कैटेलोनिया का संघर्ष स्पेन की आर्थिक तरक्की से भी जुड़ा है। देश के सबसे समृद्ध शहरों में से एक बार्सिलोना इसी क्षेत्र में आता है और टैक्स को ध्यान में रखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है। दोषी करार दिए अलगाववादी नेताओं में से 12 ने 2017 में कैटेलोनिया क्षेत्र को लेकर जनमत संग्रह कराया था। स्पेन सरकार ने तत्काल इस रेफरेंडम प्रक्रिया को अवैध बताते हुए कार्रवाई है। 2017 में इस रेफरेंडम के कारण पोस्टर बॉय बने कार्ल्स पुजडिमॉन्ट ने भागकर बेल्जियम में शरण ले ली। 12 में से 9 नेताओं को दोषी करार दिया गया है और 3 को आज्ञा उल्लंघन का दोषी माना गया, लेकिन देशद्रोह के आरोप से मुक्त कर दिया गया।


बार्सिलोना की सड़कों पर प्रदर्शन

फैसले के बाद से बार्सिलोना की सड़कों पर प्रदर्शन जारी है और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। पुलिस और सुरक्षा बलों में मैड्रिड संगठित गार्डिया सिविल भी शामिल है। अलगाववादी नेताओं ने पूर्व में कहा था, ‘वोट डालने को किसी भी आधार पर अपराध नहीं कहा जा सकता है।’ 2017 के रेफरेंडम को अहिंसक बताते हुए कैटेलोनिया समर्थकों का कहना है कि नेताओं को इतनी सख्त सजा नहीं मिलनी चाहिए।

फुटबॉल फैंस के लिए बार्सिलोना अनजाना नाम नहीं
राजनीति ही नहीं फुटबॉल फैंस के लिए भी बार्सिलोना बहुत जाना-पहचाना नाम है। कैटेलोनिया का एक अनऑफिशन राजदूत है फुटबॉल का प्रतिष्ठित क्लब बार्सिलोना फुटबॉल क्लब। इसी क्लब से स्टार खिलाड़ी लायनेल मेसी जुड़े हुए हैं। इस क्लब का कहना है कैटलन नॉट स्पेनिश। फैसले के बाद क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘जेल में बंद करना कभी समाधान नहीं हो सकता।’ क्लब ने स्थानीय नेताओं को पुरजोर समर्थन देते हुए संदेश जारी किया, ‘हम अपनी सारी संवेदना और समर्थन उन परिवारों के लिए जाहिर करते हैं जिन्हें आजादी और बुनियादी अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *