टेकामेटला गांव मे हुये मुठभेड़ को बताया फर्जी…भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पामेड़ एरिया कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट …उद्द्योग मंत्री कवासी लखमा को बताया धोकेबाज़ व गद्दार

कुशल चोपड़ा:बीजापुर : बीजापुर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर वर्तमान में प्रदेश की भूपेश सरकार केंद्र में दुबारा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर अमल कर उसीके राह पर चल रही है।छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना को तेजी से प्रदेश मे लाने के साथ अर्धसैनिक बल और डीआरजी के द्वारा आदिवासियों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले आदिवासी हितेषी होने का रिपोर्ट दी थी,वंही सरकार बनने के बाद आदिवासियों को धोखा देने का काम कर रही है।प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा सत्ता में बैठेते ही आदिवासियों को जल,जंगल,जमीन व अन्य संसाधनों को मिट्टी के भाव विदेशी पूंजीपतियों के हवाले करने के लिए स्वयं उद्योग मंत्री बन बैठे हैं।भाजपा के शासनकाल में समझौता को अंजाम देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा बड़े पूंजीपतियों को नंदराज पहाड़ बेच दिया। इसके खिलाफ हजारों आदिवासियों ने आंदोलन किया, उस आंदोलन को दबाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए।सरकार के द्वारा फर्जी केस दर्ज कर निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी भी की गई।आदिवासी वर्ग को नुकसान पहुंचाने के लिए आदिवासीयो को आदिवासी से लड़ाने का काम भूपेश सरकार कर रही है।आदिवासी विरोधी कवासी लखमा के असली चरित्र से अवगत होकर उसकी चिकनी चुपड़ी बातों मैं नही आने ग्रामीणों से अपील की है।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *