बीजापुर : बीजापुर साप्ताहिक समय सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने आज जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिले में जितने भी विकास कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हुए ह,ै उनका जल्दी से पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर कुंजाम ने नीति आयो के महत्वाकांक्षी जिलों के लिए रैंकिग जारी किया है, जिसमें पिछडो जिलो की कायापलट करने के लिए विशेष तौर पर इसका माॅनीटरिग किया जा रहा है इसके लिए जिला स्तर पर व ब्लाक स्तर पर जानकारी समय सीमा में देने के निर्देश दिए। कुंजाम ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर टीकाकरण शत् प्रतिशत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।कलेक्टर कुंजाम ने तेलगाना से पामेंड़ आने वाली विद्युतीकरण की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग के अधिकारी को जल्द पूर्ण करने को कहा।उन्होंने बताया कि पामेड़ में विद्युतीकरण के लिए 228 पोल लग चुका है। कलेक्टर ने धान खरीदी का पंजीयन शत् प्रतिशत करवाने के निर्देश दिए एवं आवापल्ली में फर्जी धान पर रोक एवं भोपालपटनम में तिमेड़ व रामपुरम का पुल का निर्माण हो चुका है।इस बार तेलगाना और महाराष्ट्र से फर्जी धान आने की संभावना हो सकता है जिसके लिए चैकी की तैयारी करने एवं फर्जी धान आने पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एसडीएम हेमन्त भुआर्य को निर्देश दिए। कुंजाम ने राशनकार्ड का वितरण की जानकारी लेकर समीक्षा की है। खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर ने अवगत कराया कि जिले में 97 प्रतिशत राशनकार्ड का नवीनीकरण हो चुका है जिसमें से 95 प्रतिशत राशनकार्ड का वितरण हो चुका है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए तैयारिया जनपद स्तर में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 एवं जिला स्तर पर 16 नवम्बर से 30 नम्बर 2019 तक कर चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तर के लिए चयन किया जावेगा। कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घु्ररूवा एवं बाडी योजना की समीक्षा की। बैठक में आबादी पटटा,सोलर लाईट,सोलर पंप, विद्युत संबधित जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण लाल चंन्द्राकर,उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी एआर राना, हेमन्त भुआर्य,उमेश पटेल,डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
Source: Chhattisgarh