बीजापुर : छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विधालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिये।बस्तर संभाग से भैरमगढ़ के संजीव ओयम ने सोलो डांस प्रतियोगिता में भाग लिया।संजीव ओयम ने पूरे छत्तीसगढ़ से आये सोलो डांस के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुये सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर को गौरान्वित किया।
सोलो डांस में प्रथम आये संजीव ओयम को मुख्यातिथि के करकमलों द्वारा 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य बी . आर .पाल ने बीजापुर का नाम छत्तीसगढ़ में रोशन करने के लिए संजीव ओयम को बधाई एव शुभकामनाएं दिये।
Source: Chhattisgarh