शरद पूर्णिमा के अवसर पर विधायक कार्यालय पर संगीतमय सुंदरकांड एवं गोपी गीत भजन का किया गया कार्यक्रम

रायपुर : दिनांक14 अक्टूम्बर 2019 कल शरद पूर्णिमा के अवसर पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने पूजा पाठ कर जनता की खुशहाली के लिए किया प्रार्थना है एवं कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड एवं गोपी गीत का आयोजन कर भक्तों को अमृतमयी खीर का प्रसाद स्वयं अपने हाथों से  वितरण किया ।

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने भगवान राधा-कृष्ण एवं राम दरबार की किये पूजा आज शरद पूर्णिमा का जो योग बना है यह योग पूरे 30 साल बाद बना है आज शरद पूर्णिमा में चंद्रमा मुख्य राशि मैं विराजमान है विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन,शरद पूर्णिमा के दिन ही समुद्र मंथन हुआ था समुद्रमंथन से ही अमृत की उत्पत्ति हुई थी एवं साक्षात माता लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन आज ही के दिन आसमान से अमृत की वर्षा होती है इस कारण खुले आसमान के नीचे चंद्रमा की रोशनी पर खीर का प्रसाद बनाया जाता है एवं खीर बनाकर प्रसाद का वितरण किया जाता है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड एवं गोपी गीत का आयोजन पंडित वीरेंद्र शुक्ला एवं उनके साथियों द्वारा किया गया शरद पूर्णिमा की रात्रि ब्रम्ह एवं जीव की मिलन की रात्रि होती है इसी दिन भगवान कृष्ण ने अनंत कोटि गोपियों का उद्धार किया था।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *