जगदलपुर : कल हड़कंप मच गई जब एक शिक्षक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगो ने शिक्षक को बचाते हुए डॉयल 112 को सूचना दिया, जहाँ शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी दिया कि आज सुबह 11:21 बजे डायल 112 से करपावंड को मेडिकल की सूचना देने पर टीम घटनास्थल प्राथमिक शाला खोटनापाल थाना करपावंड पहुंचकर काॅलर से सम्पर्क कर पूछे तो बताये कि पीडित तुलाराम चौहान पिता चिताराम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी छिन्दगांव प्रा० शा० खोटलापाल मे शिक्षक है, जो स्कूल के कुछ दूरी पर जंगल में किसी अज्ञात कारण से स्वयं के ऊपर पेट्रोल छिडक कर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें स्कूल के अन्य शिक्षक स्टाफ द्वारा जलते हुए आग से बुझा कर बचाया गया, जो कि 50% करीब जल चुके हैं एवं स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें तत्काल 112 वाहन द्वारा उचित उपचार हेतु सीएचसी बकावंड ले जाकर एडमिट किए। ड्यूटी में उपस्थित आरक्षक बलदेव नेताम महिला आरक्षक शांति नेताम एवं चालक पवि नाग थे।
Source: Chhattisgarh