नाइजर: बंदूकधारियों ने 5 अधिकारियों की हत्या की

नियामे
नाइजर के पश्चिमी इलाके तिल्लाबेरी क्षेत्र में सप्ताहांत में हुए हमले में कम से कम हो गई। स्थानीय राजनेता ने रविवार को इसकी जानकारी दी। तिल्लाबेरी के स्थानीय राजनेता ने बताया कि शनिवार को सनम शहर में एक गश्त दल पर यह हमला किया गया, जिसमें कम से कम 5 लोग मारे गए ।

उन्होंने बताया कि माली के नजदीक स्थित यह क्षेत्र जिहादियों के हमले से दो-चार होता रहता है। अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी किसी संस्था ने नहीं ली है। लैंडलॉक देश के इस हिस्से में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इस इलाके में आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के साथ कई छोटे स्तर के संगठन भी सक्रिय हैं।

नाइजर के दिफा क्षेत्र में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच में कई आतंकी वारदात हुए। इनमें 240 से अधिक आम लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया। इलाके में शांति स्थापित करने और आतंकी संगठनों को समाप्त करने के लिए नाइजीरियाई सरकार कई बार संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका से मदद की अपील कर चुकी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *