बीजेपी की दूसरी सूची में हो रही देरी को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा, बीजेपी के अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर दिया बयान

रायपुर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज होने वाली बैठक टल गई है. अब G20 सम्मेलन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है. बैठक टलने से भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची आने की संभावनाएं कम है. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची 15 सितंबर के बाद आ सकती है. वहीं बीजेपी की दूसरी सूची में हो रही देरी को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है और बीजेपी के अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक भी अल्पसंख्यक को टिकट दिया क्या ? अगर हिम्मत है तो अल्पसंख्यक को टिकट भी दें.

मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा की दूसरी सूची में विलंब पर कहा कि भाजपा ने पहले दौड़ने की कोशिश की. जहां भी टिकट दिया वहां बहुत विरोध हो रहा है. 21 में एक भी प्रत्याशी जीतने लायक नहीं दिख रहे हैं. दूसरी लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी डर गई है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर मंत्री लखमा ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. यात्रा तो हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली थी. यात्रा का मकसद नफरत छोड़ो था. राहुल गांधी के इस यात्रा का फायदा होगा, इससे देश में परिवर्तन होगा.

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक सम्मेलन पर मंत्री कावासी लखमा ने कहा कि उनका अधिकार है उनकी पार्टी है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सामने ढोंगबाजी काम नहीं आएगी. “अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के साथ हैं” मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक कांग्रेस के साथ है.

90 विधानसभा में से एक भी अल्पसंख्यक को ये टिकट दिए हैं क्या ? मंत्री लखमा ने चैलेंज देते हुए कहा कि मैं इनसे मांग करता हूं, अगर इनमें इतना ही हिम्मत है तो अल्पसंख्यक रैली कर रहे है तो टिकट भी दे. खाली झूठ बोलने का नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *