रायपुर, 28 सितम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवा क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया। मातृभूमि के लिए शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली हैं, मुझे पूरा विश्वास है वे इसे जल्दी पूरा कर पाएंगे।