श्रम यशस्वी पुरस्कार : प्रविष्टियां 15 अक्टूबर तक आमंत्रित 

रायपुर, 28 सितम्बर 2019/ छत्तीससढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति-संस्था से श्रम यशस्वी पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आगामी 15 अक्टूबर तक आमंत्रित की गई है। यह पुरस्कार स्वर्गीय रामानुज प्रताप सिंहदेव की स्मृति में दिया जाता है। इसके अंतर्गत 2 लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
श्रमायुक्त श्री सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार योजना के तहत एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 की अवधि में श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान जैसे श्रमिक के क्षेत्र मंे आदर्श उदाहरण अर्थात कर्तव्यनिष्ठ, समय की पाबंदी, उत्पादन लागत में कमी, ऊर्जा की बचत, सौहार्द्रपूर्ण औद्योगिक संबंधों को बनाए रखने में योगदान, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में उल्लेखनीय योगदान एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्ति प्रविष्टियां आमंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि औद्योगिक संस्था जिनके द्वारा मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों का प्रभावी पालन किया हो अथवा मजदूरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कारगर उपाय किया हो, जिसके फलस्वरूप एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 में कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई हो एवं मजदूरों को सुरक्षा के सभी उपकरण प्रदाय करने के साथ-साथ सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया हो जिससे प्रदेश का नाम श्रम जगत में गौरवान्वित हुआ हो, ऐसे श्रमिक-संस्था प्रविष्टियां आमंत्रिक कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां निर्धारित प्रारूप में कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ खण्ड तीन द्वितीय तल इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर के पते पर स्पीड पोस्ट-पंजीकृत डाक से 15 अक्टूबर तक भेंज सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कार संबंधी नियम एवं शर्ते, प्रक्रिया, आवेदन प्रपत्र आदि श्रम विभाग की वेबसाइट www.cglabour.gov.in  से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *