मुख्यमंत्री की निकटता पड़ी भारी
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ला को हटा कर उनकी जगह अमरजीत चावला को प्रभारी महामंत्री संगठन बनाया गया है ।
बताया जाता है कि चंद्रशेखर शुक्ला को मुख्यमंत्री के करीबियों से निकटता भारी पड़ गयी वे संगठन के कार्यक्रमो मुख्यमंत्री के समर्थकों से भी समन्यवय स्थापित करकर चल रहे थे ।यह बात मंत्री सिंहदेव को अखरती थी उन्हों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर शुक्ला को हटाने दबाव बनाया था । अंततः मोहन मरकाम ने उनको हटा दिया ।
कांग्रेस में इन दिनों संगठन चुनाव चल रहा है ऐसे में किसी प्रभावशाली पदाधिकारी को जो चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है उसको हटाया जाना पार्टी संविधान के खिलाफ है ।
चन्द्र शेखर शुक्ला ने अपने हटाये जाने पर कहा कि पार्टी का निर्णय है सार्वजनिक कुछ नही कहूंगा लेकिन पार्टी फोरम पर बात रखूंगा ।मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि मैंने सभी को समान रूप से ले कर चलने का काम किया उसका परिणाम ऐसा होगा मैने सोचा नहीं था