रायपुर, 25 नवंबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने आज प्राधिकण के आदर्श बाजार व मैकेनिक नगर योजना का भ्रमण कर व्यवसायियों को हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हिरेन्द्र देवांगन, श्रीमती चन्द्रवती साहू पहले विवेकानंद स्थित आदर्श बाजार गए। वहां कुछ ही दिन पहले भूतल और प्रथम तल के ढांचों का मजबूतीकरण और रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। 0.74 एकड़ की इस पुरानी योजना में के भूतल के कॉलम,बीम का मजबूतीकरण तथा नया स्लैब डाला जाना है। इससे भवन मजबूत तो होगा ही साथ ही यह काफी सालों तक टिका रहेगा।
आरडीए के पदाधिकारी गण इसके बाद प्राधिकरण की टाटीबंध स्थित मैकेनिक नगर गए। लगभग 5.29 एकड़ की इस योजना में वहां के ट्रासंपोर्ट्र व्यवापारियों ने बताया कि भारी वाहनो के निरंतर आवागमन से यहां सड़कों में अक्सर बड़े बड़े गढ़्डे हो जाते हैं। इस कारण रोजमर्रा के कामों में उन्हे काफी तकलीफ होती है। साथ ही यहां कई जगह नालियां धूल में पट गई और टूट गई है। इस कारण बारिश के दिनों में पानी भरने की परेशानी होती है। पदाधिकारियों ने साथ चल रहे अधिकारियो से कहा कि वे सड़कों और नालियों को मरम्मत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। योजना में कई अवैध कब्जे भी है जिसे हटाया जाना है। इस मौके पर आरडीए के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. जैन, इंजीनियर शाश्वत चन्द्राकर, कार्य सहायक विनोद वोरा उपस्थित थे।