रायपुर 24 नवम्बर 2022/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवीन दत्तक ग्रहण विनियम 2022 पर राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस में 25 नवंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। कार्यशाला में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, भारत सरकार के केन्द्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के प्रतिनिधि श्री मनीष त्रिपाठी, बाल कल्याण समितियों के अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख), बाल गृहों के अधीक्षक और विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के प्रतिनिधि शामिल होंगे।