बिलासपुर ! भानुप्रतापपुर उप चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने चारामा पहुंचकर चारामा ब्लाक के चुनाव कार्य की जानकारी ली और कार्य प्रारम्भ कर दिया। अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, महामंत्री समीर अहमद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, पेण्ड्रा जनपद उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, चित्रकांत श्रीवास आदि शामिल है।
आज चारामा नगर पंचायत हाराडुला, जैसाकर्रा, टहकापार, लखपुरी, उरी, आवरी आदि सेक्टर पहुंचकर जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और कार्य प्रारम्भ किया। सभी सेक्टर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त सेक्टर प्रभारी पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के पक्ष में पूरी तरह से माहौल दिखाई देने लगा है।