पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मुंगेली कलेक्टर से मुलाकात की, मुंगेली जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए हुई चर्चा

  • सेतगंगा, मदकूदीप, खुड़िया विकसित होगा पर्यटन स्थल के रूप में


बिलासपुर/दिनांक 20.06.2022| प्रदेश पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मुंगेली जिले के दौरे पर रहे, जिलाधीश कार्यालय में पहुंचकर जिलाधीश श्री गौरव सिंह से मुलाकात की, चर्चा के दौरान अटल श्रीवास्तव ने मदकूदीप, खुड़िया, सेतगंगा, अचानकमार में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए जमीन की आवश्यकता बताई, जिलाधीश ने चर्चा के दौरान कहा कि पर्यटन मंडल के प्रस्ताव पर तुरन्त कार्यवाही होगी और आवश्यक जमीन पर्यटन विभाग को प्रदान की जायेगी।
अटल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मदकूदीप, सेतगंगा, खुड़िया और टाईगर रिजर्व अचानकर को मिलाकर एक पैकेज पर्यटकों के लिए बनाया जायेगा, जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे छत्तीसगढ़ आने वाले पर्यटक मुंगेली जिले पर्यटन स्थलों तक पहुंचे, जंगल सफारी, जल विहार, सहित ऐतिहासिक जगहों को देखने का अवसर पर्यटकों को मिलेगा। मैकू मठ को भी दर्शनीय स्थल बनाकर पर्यटक आ सके और वहां पर इतिहास की जानकारी पर्यटकों को प्रदान की जायेगी। उसी तरह प्रोफेसर खेड़ा का निवास स्थान को भी विकसित किया जायेगा।
पर्यटन की दृष्टि से यह मुलाकात महत्वपूर्ण रही, जिलाधीश गौरव सिंह ने आश्वस्त किया कि पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन मुंगेली की सभी विभाग मुख्य रूप से वन विभाग तत्परता से काम करेगा।
मुलाकात के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर तिरथराज अग्रवाल, डीएफओ मुंगेली, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, महामंत्री समीर अहमद उपस्थित रहे। अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जिले के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से भी भेंट मुलाकात की।
अटल श्रीवास्तव ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली, भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं पर चल रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *