
छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य के सांसद, मंत्री, विधायक होंगे शामिल
रायपुर, 02 जून 2022/ केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित ललित महल में 04 जून को सुबह 10 बजे सब जोनल मीटिंग आयोजित की गई है। मीटिंग में छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य के सांसदगण, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री, विधायकगण और सम्बन्धित प्रमुख सचिव, सचिव, संचालक शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत आगामी 25 वर्षों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरे देश में जोनल तथा सब जोनल बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी में सब जोनल मीटिंग आयोजित होगी।