प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव अंबिकापुर एवं बिलासपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव का संयुक्त दौरा कार्यक्रम


रायपुर/09 फरवरी 2022। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 10 फरवरी गुरूवार को रात्रि 9.30 बजे रायपुर से दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस द्वारा अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।


11 फरवरी शुक्रवार को सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे राजमोहिनी देवी हॉल अंबिकापुर में सरगुजा 
संभागीय डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 10.30 बजे अंबिकापुर से अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस द्वारा उसलापुर बिलासपुर के लिये रवाना होंगे।

12 फरवरी शनिवार को सुबह 6.35 बजे उसलापुर पहुंचकर बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन बिलासपुर में बिलासपुर संभागीय डिटिजल सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंगे।

एआईसीसी के डाटा एनालिटिक्स विभाग के संयोजक विशाल मीणा, प्रदेश महामंत्री एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के समन्वयक पियुष कोसरे, सह-समन्वयक गण जयवर्धन बिस्सा, अरूण ताम्रकार, पूर्णचंद पाढ़ी एवं नीरज पांडेय साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *