रायपुर, 16 दिसम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृत 17 व्यक्तियों के निकटतम वारिसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के धारा 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए प्रति व्यक्ति के दर से कुल 68 लाख रूपए का सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। यह सहायता राशि कलेक्टर बस्तर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
प्राकृतिक आपदा में बस्तर जिले के जिन 17 लोगों की मृत्यु हुई उनमें जगदलपुर तहसील के ग्राम अघनपुर छत्रपति शिवाजी वार्ड निवासी उमेश की मृत्यु आग में जलने से, तिरिया निवासी मानसिंग की मृत्यु नाला के पानी में डूबने से, ग्राम आड़ावाल के साहादेई की मृत्यु सांप काटने से, बकावण्ड विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम छिन्दगांव की सोनदई की मृत्यु सांप काटने से और ग्राम भिरेण्डा के मंगल की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से, ग्राम बारदा के तुलेश्वर की मृत्यु नदी पानी में डूबने से, ग्राम राजनगर के साहिल की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से, ग्राम बेलपुटी के धरम की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से, ग्राम उलनार के चन्द्रो की मृत्यु कुआं में डूबने से, ग्राम पोटियावण्ड के मानसिंह की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मांदर के लच्छीन की मृत्यु नाला पानी में डूबने से, ग्राम मारडूम के बोमड़ा की मृत्यु सांप काटने से, बास्तानार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बिरगाली के सुरेश की मृत्यु सांप काटने से, ग्राम बिरगाली की मीना की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम बिरगाली के जुगधर की मृत्यु सांप काटने से, दरभा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ग्राम तोयनार के ललिता की मृत्यु सांप काटने से, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम कुदालगांव के रामोबाई की नदी में डूबने से मृत्यु हुई थी।