20 दिनों से लगातार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जरुरतमंदों का रख रही ध्यान, घरों में पहुंचाई सब्जी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत 20 दिनों से लगातार पं रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 राजातालाब रायपुर में सेवा कार्य जारी है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जनसेवा के लिए संकल्पित वार्ड की पूर्व पार्षद लता सुनील चौधरी के साथ कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ प्रतिदिन 200 घरों में खाद्य सहायता पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को करेला और कुंदरु का वितरण किया गया। इस कार्य में लगातार सेवा दे रहे सभी जुझारू साथियों का पूर्व पार्षद ने आभार व्यक्त किया है। मधुकर राव धावरे, मिलेश नायक, राखी श्रीवास, दुर्गा नायक, कमल रजक, गौतम नायक, पंकज डागा, राजेंद्र चौधरी, नरहरी सोना, मुकेश तांडी, भरत बया, सुमित राव कदम प्रतिदिन सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *