छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने प्रदेश में शोरूम खोलने की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने प्रदेश में शोरूम खोलने की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। चैंबर चीफ अमर पारवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चैंबर के महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर जिला अंर्तगत शो-रूम संचालन की अनुमति दी गई है। इसके लिए सीएम बघेल का आभार है। बता दें कि कुछ दिनों पहले चैंबर की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनलाॅक को लेकर चर्चा हुई थी। चैंबर ने राज्य में कोरोना संक्रमण के नियंत्रित स्थिति को देखते हुए बाजार खोले जाने का आग्रह किया था।

इसके बाद 17 मई से अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रारंभ में कुछ व्यवसायों को आशिंक समय में ऊपर कुछ बाजारों को सम-विषम के नियमों के अनुसार खोले जाने की अनुमति दी गई थी। इसी क्रम में आज एकल शो रूम और वाहन विक्रय के लिए शो रूम के संचालन की अनुमति दी गई है। पारवानी ने यह भी कहा कि व्यापारियों की ओर से इस कोरोना काल में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया और आगामी दिनों में भी कोरोना रोकथाम के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन पूरी कड़ाई से व्यापारी वर्ग की ओर से किया जाएगा, साथ ही कोरोना महामारी रोकथाम रोकने के लिए जो भी जनजागरण अभियान शासन-प्रशासन की ओर से चलाया जाएगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *